Friday, Apr 26 2024 | Time 13:49 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी और 06 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें

हाजीपुर 03 अक्टूबर(वार्ता) पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मध्यप्रदेश के रानी कमलापति और जबलपुर, गुजरात के अहमदाबाद तथा तेलंगाना के सिकंदराबाद के बीच 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने सोमवार को यहां बताया कि पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए और 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह पूजा स्पेशल ट्रेन पूर्व में सूचित 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त है ।
श्री कुमार ने बताया गाड़ी संख्या 03281 पटना - सिकंदराबाद पूजा स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 03282 सिकंदराबाद-पटना पूजा स्पेशल दिनांक 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद से 15.25 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 00.30 बजे पटना पहुंचेगी । यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।
इसी तरह गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद - पटना पूजा स्पेशल दिनांक 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.00 बजे पटना पहुंचेगी । वही गाड़ी संख्या 09418 पटना - अहमदाबाद पूजा स्पेशल दिनांक 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी । यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।
शिवा
जारी वार्ता
image