Saturday, Apr 27 2024 | Time 11:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में गठबंधन दलों के बीच सीट सेयरिंग को लेकर एलाइंस कमेटी के बीच काफी सकारात्मक बातचीत

रांची, 18 फरवरी (वार्ता) लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में गठबंधन दलों के बीच सीट सेयरिंग को लेकर एलाइंस कमेटी के बीच आज काफी सकारात्मक बातचीत हुई ।
बैठक में झारखंड के सभी सीट पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई ।आने वाले दिनों में सीट शेयरिंग की घोषणा जल्द होगी। एलायंस कमेटी की बैठक में आने वाला 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लाडले पर सहमति बनी है। गठबंधन के सभी नेता कार्यकर्ता एकजुटता का परिचय देते हुए सभी 14 की 14 सीटों पर जीत दर्ज कर इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में बनायेंगे ।
इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झामुमो के सुदीव्य सोनू, सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडे शामिल थे।
विनय
वार्ता
image