Friday, Apr 26 2024 | Time 15:24 Hrs(IST)
image
बिजनेस


चना कांटा, मूंग के साथ तुअर में मजबूती, दालों में घटबढ़

इंदौर, 09 अगस्त (वार्ता) मांग सुधार के साथ सप्ताहांत दलहन जिन्सों में मजबूती दर्ज की गई। दलहनों की तेजी के साथ दालों के भाव भी ऊपर-नीचे हुए। गेहूं में उपलब्धता सीमित रही वहीं आटा- मैदा मिलों की खरीदी बताई गई।
सप्ताहांत दाल मिलों की लिवाली के बीच दलहन जिन्सों में मजबूती दर्ज की गई। कारोबार के प्रथम दिन चना 4200 से 4250 रुपये खुलने के बाद सप्ताहांत 4375 से 4400 रुपये प्रति क्विंटल होकर बंद हुआ। मूंग 6300 से 6500 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 4500 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसके भाव 6300 से 6600 रुपये बोले गए। कारोबार के प्रथम दिन जो तुअर 5000 से 6000 रुपये बिकी वह शनिवार को 5200 से 6050 रुपये प्रति क्विंटल होकर थमी। सोमवार को उड़द 6200 से 6400 के स्तर पर खुलकर 6000 से 6300 रुपये के स्तर पर थमी। मसूर के 5400 से 5450 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद इसी स्तर पर बिकी।
दालों में मांग सीमित से भाव घटबढ़ लिए रहे। मूंग मोगर तथा उड़द मोगर में कीमत कम हुई तो चना, तुअर दाल महंगी बिकी।।गेहूं में दिसावर की आटा मैदा मिलों की पूछपरख बताई गई। मिल क़्वलिटी इंदौर डिलीवरी गेहूं 1820 से 1860, जलगांव, अमलनेर, धूलिया 1870 से 1900, थाना 1940 से 1950, बंगलुरु 2140 से 2150 रुपये प्रति क्विंटल बिका। बीते सप्ताह में पीली मक्का इंदौर डिलीवरी 1400, घाटा बिल्लौद 1440, धूलिया 1400, आणंद 1425 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। इस दौरान ज्वार में कामकाज सुस्त रहा। ज्वार देसी 2000 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। चावल तथा पोहा में ग्राहकी बनी रही।
सं शुक्ला
वार्ता
More News
रुपया पांच पैसे मजबूत

रुपया पांच पैसे मजबूत

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई 25 अप्रैल (वार्ता) शेयर बाजार में लगातार जारी तेजी के बीच आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 83.28 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
image