Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:53 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


राष्ट्रपिता गांधी की फिल्म बनी आकर्षण का केंद्र

पणजी, 21 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष में उनपर बनी फिल्मों की डिजिटल प्रस्तुति समेत कई अनोखी डिजिटल कृतियाँ यहाँ चल रहे 50वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में विशेष आकर्षण का केंद्र बनी है।
सूचना प्रसारण के सचिव अमित खरे और प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता सुभाष घई ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय अभिलेखागार और सूचना प्रसारण द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में सिनेमा के उद्भव विश्व सिनेमा और भारतीय सिनेमा के इतिहास के अतिरिक्त फ़िल्म समारोहों का इतिहास भी डिजिटल माध्यम से बहुत ही रोचक तरीके से बताया गया है और उसमे मल्टी मीडिया के माध्यम से तैयार किया गया है।
श्री खरे ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज की नई पीढ़ी अब इतिहास को डिजिटल माध्यम से जानना चाहती उसे ध्यान में रखते हुए हमने यह प्रदर्शनी तैयार की है ताकि आज लोग इस तरह भारतीय सिनेमा और अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों के बारे में जानकारी मिल सके। आज जमाना टेक्नोलॉजी और नवाचार का है। इसका इस्तेमाल इस प्रदर्शनी में किया गया है। मसलन इसमे ऐसे मंडप बने है कि आप उसके भीतर खडे होकर हाथ हिलाए या मुस्कराए या कोई भाव भंगिमा व्यक्त करें तो स्वतः की आपकी फिल्म बन जाएगी। एक मण्डप में आप खड़े हों तो आपकी बारिश में भेजती हुई तस्वीर स्क्रीन पर दिखाई देगी यानी अब बारिश की शूटिंग के लिए बारिश की जरूरत नही। यह सब काम इस प्रदर्शनी में बखूबी दिखाया गया है। इस प्रदर्शनी में 17 इंस्टालशन्स हैं जिनमे सिनेमा का उद्भव और उसका विकड बताया गया है। इसमे मुख्यद्वार पर एलईडी का एक प्रवेश द्वार है। पुरानी फिल्मों के दुर्लभ पोस्टर स्वर्ण मयूर पुरस्कार विजन के फोटो के अलावा दर्शक खुद पुरस्कार लेते हुए अपनी तस्वीर को खिंचवा सकते है। 360 डिग्री का एक डिजिटल जोन है जिसमे खड़े होने पर आपकी फोटो मेल से आ जायेगी।
अरविंद, शोभित
वार्ता
More News
शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

26 Apr 2024 | 11:18 AM

संगीतकार शंकर की पुण्यतिथि 26 अप्रैल के अवसर पर मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत में सर्वाधिक कामयाब संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन ने अपने सुरों के जादू से श्रोताओं को कई दशकों तक मंत्रमुग्ध किया और उनकी जोड़ी एक मिसाल के रूप में ली जाती थी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब दोनों के बीच अनबन हो गई थी।

see more..
दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

26 Apr 2024 | 11:14 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार दीपक तिजोरी की आने वाली फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म टिप्सी का निर्माण निर्माण राजू चड्ढा और दीपक तिजोरी ने किया है। 'टिप्सी' का निर्देशन दीपक तिजोरी ने किया है।

see more..
करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

26 Apr 2024 | 11:11 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ,निर्माता करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्मकार करण जौहर से हाथ मिलाया है। यह एक जासूसी कॉमेडी होगी, जिसका निर्देशन आकाश कौशिक करेंगे।

see more..
अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

25 Apr 2024 | 3:12 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) मॉडल-अभिनेत्री अपूर्वा बिट और गायक यश वडाली का ऑडियो मैनू छड़के रिलीज हो गया है। गाना मैनू छड़के स्पूटीफाय सहित तमाम ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर आज रिलीज कर दिया गया है ,गाने का वीडियो भी जल्द ही रिलीज करने की योजना है।

see more..
image