Friday, Apr 26 2024 | Time 15:10 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


राहुल की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में एमवीए का प्रदर्शन, फूंका मोदी का पुतला

कोल्हापुर, 25 मार्च (वार्ता) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किये जाने के बाद आक्रामक हुए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के सहयोगियों ने शनिवार को अपराह्न में केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने जिले के इचलकरंजी शहर के कॉमरेड के एल मालाबडे चौक पर श्री गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फूंका।
कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना (ठाकरे) समूह और स्वाभिमानी शेतकरी संगठन (एसएसएस ) सहित अन्य विपक्षी दलों के सैकड़ों एमवीए कार्यकर्ता इचलकरंजी शहर के कांग्रेस अध्यक्ष शशांक बवाचकर, मदन करंडे (राकांपा), महादेव गौड़ (एसएसएस ) के नेतृत्व में श्री मोदी और आरएसएस के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी। बाद में नाराज एमवीए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।
इस मौके पर सर्वश्री जयकुमार कोल्हे (एसएसएस) राहुल खानजी प्रताप होगड़े और अन्य एमवीए और अन्य विपक्षी दलों के नेता उपस्थित थे।
संतोष , सोनिया
वार्ता
image