Friday, Apr 26 2024 | Time 17:18 Hrs(IST)
image
भारत


प. बंगाल रोहिंग्याओं के प्रति ‘थोड़ा मित्रवत’ है -बीएसएफ प्रमुख

नयी दिल्ली 07 सितंबर (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के के शर्मा ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने रोहिंग्या घुसपैठियों के प्रति मित्रवत व्यवहार करते हुए लगभग सत्तर परिवारों के लिए विशेष शिविर स्थापित किये हैं।
श्री शर्मा ने बंगलादेश राइफल्स के प्रमुख के साथ आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीएसएफ ऐसे रोहिंग्या घुसपैठिये परिवारों की संख्या का पता लगाने के लिए जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में रोहिंग्याओं की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है। वे जहां भी हैं, बहुत दबाव में हैं और वे पश्चिम बंगाल का रुख कर रहे हैं जो उनके प्रति थोड़ा सा मित्रवत है।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ इस मुद्दे को लेकर सजग है और म्यांमार के इन अवैध प्रवासियों घुसपैठ अब करीब करीब बंद हो गयी है। बंगलादेश में वे बड़ी संख्या में जमा हैं और समय समय पर छोटे छोटे समूहों में घुसपैठ की कोशिश करते हैं। लेकिन बीएसएफ उन्हें सफल नहीं होने दे रही है।
सचिन
वार्ता
image