Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:59 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी जारी

श्रीनगर, 18 जनवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में भारी वर्षा एवं हिमपात की चेतावनी जारी है।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में जहां अगले 24 घण्टों में हल्की बर्फबारी का अनुमान है तो जम्मू में हल्की बारिश होने के आसार हैं। राज्य में अगले छह दिनों तक भारी बारिश और हिमपात होने के आसार हैं।
इस बीच, कश्मीर के संभागीय आयुक्त बशीर अहमद खान ने भी खराब मौसम संबंधी चेतावनी जारी की है जिसके अनुसार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 19 से लेकर 25 जनवरी तक मध्यम से भारी बारिश और हिमपात का अनुमान है।
विवरण के मुताबिक इस मौसम प्रणाली के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग तथा राज्य की अन्य प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है, इसके अलावा इसका असर हवाई यातायात पर भी पड़ सकता है।
शोभित.श्रवण
वार्ता
image