Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:03 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर में हिमपात से बर्फ सफाई अभियान प्रभावित

श्रीनगर, 20 जनवरी (वार्ता) कश्मीर में नियंत्रण रेखा तथा दूर-दराज के इलाकों में यातायात बहाल करने के लिए चलाया जा रहा बर्फ सफाई अभियान पिछले 24 घण्टों से जारी हिमपात के कारण बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
पिछले सप्ताह भारी हिमपात के बाद उत्तर कश्मीर में अपने-अपने जिलों और तहसील मुख्यालयों से ये इलाके पिछले 11 दिनों से कटे हुए है। इस बीच उत्तर कश्मीर के सीमावर्ती शहर कुपवाड़ा से करनाह तक शनिवार को मध्यम हिमपात के कारण यातायात रोक दिया गया।
पुलिस कंट्रोल रुम के अधिकारी नेयूनीवार्ता को बताया कि पिछले 11 दिनों से भारी हिमपात के कारण माछिल, केरन और तंगधार की सड़कों को बंद रखा गया है।
उन्होंने बताया कि साधना,जेड-गली, फिरकिया दर्रा और अन्य दर्रों के हिमपात के कारण बंद हो जाने के बाद दर्जनों अन्य दूर-दराज के गांव भी अपनी तहसील और जिला मु्ख्यालय से कट गए है। इन सड़कों से बर्फ हटाने और यातायात बहाल करने के प्रयास किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को हुई ताजा बर्फबारी ने इन क्षेत्रों में बर्फ सफाई अभियान को बुरी तरह प्रभावित किया है।
शोभित जितेन्द्र
वार्ता
image