Friday, Apr 26 2024 | Time 22:54 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


शाह ने की अमरनाथ यात्रा के इंतजामों की समीक्षा

श्रीनगर 26 जून (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें एक जुलाई से से शुरू हो रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों की समीक्षा की गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री शाह ने डल झील के किनारे स्थित एस. के. इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सेना, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने जम्मू स्थित आधार शिविर नुनवान पहलगाम और बालताल में राष्ट्रीय राजमार्ग से आधार शिविर तक की गयी त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
सूत्रों के अनुसार राजमार्ग पर तीर्थयात्रियों को निशाना बनाने की आतंकवादियों की किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए किये गये पुख्ता सुरक्षा इंतजामों से भी श्री शाह को अवगत कराया गया।
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने तीर्थयात्रा के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा एजेंसियों को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्हें राज्य में आतंकवादियों के खिलाफ चलाये गये सफल सुरक्षा अभियानों की भी जानकारी दी गयी जिनमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गये हैं।
यामिनी, संतोष
वार्ता
image