Friday, Apr 26 2024 | Time 23:45 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पीओके जाने वाली बस और व्यापार सेवा पर रोक जारी

श्रीनगर, 29 जुलाई (वार्ता) जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए- अमन बस सेवा और नियंत्रण रेखा पार-व्यापार पर लगी रोक अब भी जारी है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नियंत्रण रेखा पार व्यापार में संलिप्त लोगों के खिलाफ आतंकी फंडिंग के आरोप के मामले में छापे मारे है। बस सेवा और व्यापार ठप रखने का हालांकि कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन इतना कहा गया है कि 14 फरवरी को पुलवामा में फिदायीन हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्ते के कारण फिलहाल इसे शुरु नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब है कि श्रीनगर से मुजफ्फराबाद के बीच बस सेवा 24 मार्च से निलंबित है जबकि नियंत्रण रेखा पार-व्यापार चार मार्च से ठप कर दी गई थी।
एनआईए ने व्यापार के माध्यम से आतंकी फंडिंग को लेकर नियंत्रण पार व्यापार करने वाले दर्जनों व्यापारियों के यहां छापे मारे हैं। इस रविवार को एनआईए ने बारामुला जिले के चार व्यापारियों के यहां छापे मारे थे।
शोभित टंडन
वार्ता
image