Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:28 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर में रेलवे को एक करोड़ रुपये का नुकसान

श्रीनगर 05 सितंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त किये जाने के बाद से कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से रेल सेवाओं के स्थगित रहने के कारण रेलवे को लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच पिछले 32 दिन से ट्रेन सेवाएं स्थगित हैं। इसी तरह श्रीनगर-बडगाम और बारामूला के बीच भी ट्रेन सेवाएं बाधित हैं।
सूत्रों ने बताया कि रेलवे विभाग स्थानीय प्रशासन, खास तौर पर पुलिस की सलाह पर काम कर रहा है जो यात्रियों, रेलवे के अधिकारियों तथा संपत्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फैसले लेते हैं। रेलवे को घाटी में विरोध-प्रदर्शनों और पथराव की घटनाओं के कारण अतीत में भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद ही ट्रेन सेवाएं बहाल की जायेंगी।
यामिनी जितेन्द्र
वार्ता
image