Friday, Apr 26 2024 | Time 20:04 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


तीन लाख से ज्यादा लोगों ने किए वैष्णो देवी के दर्शन

जम्मू, 07 अक्टूबर (वार्ता) नौ दिन तक चले इस नवरात्र में रिकॉर्ड तीन लाख 60 हजार श्रद्धालुओं ने श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन किए।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पहली बार नवरात्र के दौरान तीन लाख 60 हजार लोगों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि नवरात्र के पहले दिन 29 सितंबर को 48900 श्रद्धालुओं ने यहां आकर माता के दर्शन किए जबकि दूसरे और तीन दिन क्रमश: 40000 और 41504 लोग यहां आये।
पिछले चार दिनों के दौरान 38,400, 38,500, 41,000 और 40,000 श्रद्धालुओं ने वैष्णो माता के दर्शन किये।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इससे पहले 2012 में नवरात्र के समय एक लाख 56 हजार श्रद्धालु कटरा पहुंचे थे। उन्होंने कहा,“ नौ दिन तक चलने वाले नवरात्र में प्रति वर्ष औसतन तीन से साढ़े तीन लाख श्रद्धालु कटरा आते हैं लेकिन इस वर्ष यह संख्या बढ़ी हैं।”
नवरात्र के मौके पर कटरा में भक्ति गीतों की प्रतिस्पर्धा, हास्य व्यंग्य, माता की कहानी, माता की चौकी, कवि सम्मेलन, शोभा यात्रा जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
जतिन.श्रवण
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
image