Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:50 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो आतंकवादियों पर रखे इनाम

जम्मू, 22 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों के बारे में सूचना प्रदान करने वाले किसी भी व्यक्ति को 15 लाख रुपये का इनाम देने की मंगलवार को घोषणा की।
पुलिस का उद्देश्य इस तरह की सूचना के आधार पर दोनों आतंकवादियों को ‘जिंदा या मुर्दा’ पकड़ना है।
इन आतंकवादियों के राज्य के डोडा जिले में सक्रिय होने का संदेह है। उल्लेखनीय है कि एक दशक पहले डोडा जिले को आतंकवाद से मुक्त घोषित कर दिया गया था।
पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर “वांटेड-डेड ऑर अलाइव’’ लिखे हुए पोस्टर चिपकाकर इनाम की घोषणा की है।
एक आतंकवादी का नाम हारून अब्बास हो जो घाट गांव का निवासी है जबकि दूसरे का नाम मसूद अहमद है जो देस्सा गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने आम लोगों को आतंकवादियों के बारे में सुरक्षा बलों को सूचना देने के लिए कहा है। सूत्रों ने कहा,“डाडो शहर में दो बैंक शाखाओं के बाहर पोस्टर लगाए गये हैं।”
प्रियंका, शोभित
वार्ता
image