Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:56 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


राजौरी में 160 और पुंछ में 247 बंकर बनकर तैयार

जम्मू, 09 दिसंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में करीब 160 और पुंछ जिले में करीब 247 बंकर बनकर तैयार हो गये हैं।
जम्मू के संभागीय आयुक्त संजीव वर्मा ने राजौरी और पुंछ जिलों में बंकर निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान दोनों जिलों के उपयुक्तों ने उन्हें इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
राजौरी के उपायुक्त मोहम्मद नजीर शेख ने जानकारी दीकि राजौरी के लिए कुल 3, 141 बंकर के निर्माण की मंजूरी दी गई थी। इनमें से निर्माण के लिए 1,892 बंकर आरडीडी को और 1, 249 बंकर राजौरी के पीडब्लूडी को आवंटित किए गए हैं।
उन्होंने कहा, “आरडीडी को आंवटित 1,892 में से 959 बंकर बनकर तैयार हो गये हैं जबकि 827 बंकरों का निर्माण जारी है।”
श्री शेख ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को आवंटित 1,249 बंकरों में से 661 बंकर तैयार हो गये हैं जिसमें से 71 राजौरी डिविजन के और 590 नौसेरा डिविजन के बंकर हैं।”
पुंछ के उपायुक्त राहुल यादव ने बताया कि पुंछ में आरडीडी को आवंटित किए गए 577 बंकरों में से 202 का निर्माण हो गया है और बाकि का निर्माण जारी है।
शोभित, प्रियंका
वार्ता
image