Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:22 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


ईरानी कमांडर की हत्या के विरोध में बडगाम में प्रदर्शन

श्रीनगर, 04 जनवरी (वार्ता) अमेरिकी सेना के हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के कुद्स बल के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के विरोध में प्रदर्शन के कारण जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में दूसरे दिन शनिवार को भी जनजीवन प्रभावित हुआ।
शिया बहुल इस जिले में दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे , हालांकि सार्वजनिक और निजी वाहन सामान्य रूप से चले।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बडगाम जिले के किसी भी हिस्से में पाबंदी नहीं है, लेकिन कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार किसी भी समूह ने हालांकि हड़ताल का आह्वान नहीं किया है, लेकिन सुलेमानी की हत्या के विरोध में दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानें शुक्रवार सुबह से ही बंद हैं।
कश्मीर के शिया बाहुल्य इलाकों में तथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल में श्री सुलेमानी की हत्या के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका द्वारा शुक्रवार को किये गये ड्रोन हमले में श्री सुलेमा और कई अन्य लोग मारे गये थे। इस घटना के समय इराक के पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) के लड़ाके उन्हें बगदाद हवाई अड्डे से लेकर जा रहे हैं।
संतोष टंडन
वार्ता
image