Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:49 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कुपवाड़ा में हिमपात, एक सैनिक शहीद

श्रीनगर, 15 जनवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में मंगलवार शाम हुए हिमपात में तंगधार सेक्टर में सीमा चौकी पर तैनात एक जवान शहीद हो गया हालांकि पांच अन्य सैनिकों बचा लिया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
कश्मीर घाटी में पिछले 36 घंटों में विभिन्न स्थानों पर हुए हिमस्खलन में अब तक छह जवान शहीद हो गए हैं और पांच नागरिक मारे गए हैं तथा दर्जनों मकान, गौशालाएं और अन्य इमारतें बुरी तरह नष्ट हो गई हैं।
सूत्रों ने बताया कि कल रात कुपवाड़ा के तंगधार में बर्फीले तूफान की चपेट में आकर छह सैनिक दब गए थे और पास के शिविरों में तैनात सैनिकों ने समय रहते राहत एवं बचाव अभियान चलाकर इन सभी सैनिकों को बाहर निकाला तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से एक को मृत घोषित कर दिया।
प्रशासन ने हिमस्खलन की आंशका वाले क्षेत्रों में लोगों को नहीं जाने की सलाह देते हुए कहा है कि किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा के अतिरिक्त उपायों को अपनायें तथा तत्काल स्थानीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दें।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
image