Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:35 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर में रविवार बाजार दूसरे हफ्ते भी बंद रहा

श्रीनगर, 16 फरवरी (वार्ता)कश्मीर घाटी के श्रीनगर में लगने वाला ‘रविवार बाजार’ लगातार दूसरे हफ्ते भी बंद रहा और इससे खरीदारी करने के इच्छुक लोगाें को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पर्यटकों के अलावा घाटी के विभिन्न हिस्सों के हजारों ग्राहकों को आकर्षित करने वाला रविवार बाजार बंद रहा और सैकड़ों दुकानदार वहां अपना स्टॉल नहीं लगा सके।
यहां स्टाल लगाने वाले दुकानदारों ने कहा, “हमें आज पुलिस ने अपने स्टॉल लगाने से मना कर दिया था और इसकी वजह से हम अब घर जा रहे हैं।”
गौरतलब है कि 9 फरवरी को टूरिज्म रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) से लाल चौक होते हुए हरि सिंह हाई स्ट्रीट (एचएसएचएस) जाने वाली तीन किलोमीटर लंबी मार्केट को अफजल गुरु को फांसी दिए जाने दिए के सात साल पूरा होने के मौके पर बंद कर दिया गया था।
कश्मीर में पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के बाद से यहां जन जीवन चार महीने तक अस्त व्यस्त रहा था ।
शुभम जितेन्द्र
वार्ता
image