Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:59 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 161 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4507 हुई

जम्मू 10 जून (वार्ता) जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 161 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 4507 हो गई है।
कश्मीर संभाग में कोरोना महामारी से तीन लोगों की मौत होने के साथ ही यहां मृतकों की संख्या 51 हो गई है।
नियमित मीडिया बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4507 पॉजिटिव मामलों में, 2785 सक्रिय मामले हैं, 1671 लोग ठीक हुए है और जम्मू में पांच और कश्मीर में 46 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में 10 जून तक 241891 परीक्षण किए जिसमे से 237384 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इसके अलावा 165 लोग कोविड-19 बीमारी से ठीक हो चुके है। जिसमें जम्मू के अस्पतालों से 27 मरीज और कश्मीर संभाग से 138 मरीज ठीक हुए है।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अब तक 2,23,480 यात्रियों और पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आये लोगों को निगरानी के लिए सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें सरकार द्वारा क्वारंटीन सुविधाओं सहित 40,954 व्यक्ति, अस्पताल के क्वारंटीन में 32, अस्पताल के आइसोलेशन मे 2,785 और घर में निगरानी के 55,975 व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 1,23,683 लोगों ने अपनी निगरानी अवधि पूरी की है।
राम
वार्ता
image