Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:15 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


सोपोर में नागरिक की मौत के निष्पक्ष जांच का आश्वासन

श्रीनगर, 04 जुलाई (वार्ता) कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने सोपोर फायरिंग में एक नागरिक की मौत की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए शनिवार को कहा कि पुलिस परिवार के सदस्यों के साथ घटना के सीसीटीवी फुटेज को साझा करने के लिए तैयार थी।
परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि एक जुलाई की सुबह सोपोर के मॉडल टाउन में बशीर अहमद खान को कार से बाहर खींच लिया गया था और बाद में सीआरपीएफ ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस और सीआरपीएफ ने हालांकि, इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि खान नजदीकी मस्जिद से आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में मारा गया था।
कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार शुक्रवार को श्रीनगर-बारामूला रोड पर मुस्तफा कॉलोनी में खान के शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
श्री कुमार ने कहा, “ मैंने सभी पहलुओं को स्पष्ट किया है और खान के परिवारवालों को घटना की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है।”
जिस समय आतंकवादी घटना हो रही थी उस वक्त बशीर अहमद खान अपने तीन वर्षीय पोते को श्रीनगर से सोपोर लेकर जा रहा था।
शुभम टंडन
वार्ता
image