Friday, Apr 26 2024 | Time 23:46 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 601 नये मामले

जम्मू 17 जुलाई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 601 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,757 हो गयी। जम्मू क्षेत्र में कोरोना के 137 नये मामले सामने आये जबकि कश्मीर क्षेत्र से कोरोना संक्रमण के 464 नये मामले सामने आये।
इस दौरान केन्द्र शासित प्रदेश में इस महामारी के कारण नौ लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 231 हो गयी।
इस दौरान कोरोना के 112 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। जम्मू क्षेत्र से 63 मरीज ठीक हुए जबकि कश्मीर क्षेत्र से 49 मरीज ठीक हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस को लेकर जारी मीडिया बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 12,757 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 6558 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के 5968 सक्रिय मामले हैं।
महामारी से अब तक 231 लोगों की मौत हो चुकी है। जम्मू क्षेत्र में 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कश्मीर क्षेत्र में इस जानलेवा विषाणु के कारण अब तक 213 लोगों की मौत हुई। जम्मू-कश्मीर में अब तक 4,89,382 नमूनों की कोरोना जांच की गयी है जिसमें से 4,76,625 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
रवि
वार्ता
image