Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:31 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए खुला

श्रीनगर 26 जनवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में कश्मीर घाटी को देश को बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार दूसरे दिन मंगलवार को केवल फंसे हुए वाहनों को चलने की अनुमति दी गयी है।
यातायात पुलिस अधिकारी ने आज यूनीवार्ता को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज भी श्रीनगर या जम्मू से किसी अन्य वाहनों को चलने की अनुमति नहीं दी गयी है। उन्होंने कहा कि जम्मू से श्रीनगर के लिए केवल सुरक्षा बलों के वाहनों को चलने की अनुमति है।
इस दौरान जम्मू में पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर में शोपियां और अनंतनाग-सम्पथान -किश्तवाड़ रोड से जोड़ने वाली ऐतिहासिक 86 किलोमीटर लंबी मुग़ल रोड पिछले साल दिसंबर से हिमपात और फिसलन के कारण बंद रही।
उन्होंने कहा कि सर्दियों के महीनों में केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग एक जनवरी से बंद है। रामबन और जवाहर सुरंग के बीच फंसे हुए वाहनों को श्रीनगर की ओर जाने की अनुमति दी गयी है। रामबन और बनिहार के बीच स्थानीय यातायात को भी अनुमति दी गयी है। जम्मू और उधमपुर से नये वाहनों को हालांकि श्रीनगर की ओर आने की अनुमति नहीं है।
जवाहर सुरंग के दोनों ओर, शैतान नाला, काजीगुंड और बनिहाल में भारी हिमपात और भूस्खलन की वजह से 22 जनवरी से राजमार्ग बंद है। यात्रियों को ले जाने वाले और आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले हजारों वाहन राजमार्ग पर फंसे हुए हैं। राजमार्ग 24 जनवरी की शाम को केवल फंसे हुए वाहनों के लिए खोला गया है और दोनों ओर फंसे हुए वाहनाें को निकाला जा रहा है।
अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को केला मोड में राजमार्ग पर यातायात की भीड़ और बेली पुल छोटा होने के मद्देनजर वाहनों के चलने की सलाह नहीं दी गयी है, जहां 10 जनवरी को दीवार गिरने के बाद मुख्य कंक्रीट पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण (एनएचएआई) ने कहा कि क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत में लगभग दो सप्ताह का समय लगेगा। अब एनएचएआई ने यातायात के लिए 29 जनवरी से पुल को खोलने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने का निर्देश दिया गया है, और दूसरी ओर से किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं दी गयी है।
उप्रेती, यामिनी
वार्ता
image