Friday, Apr 26 2024 | Time 19:42 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


Last rites of teacher killed by terrorists performed in Jammu

Jammu, Oct 8 (UNI) Amidst teary eyes, the family and relatives on Friday performed the last rites of Deepak Chand who was killed by unidentified terrorists in a school in Srinagar.जम्मू, 8 अक्टूबर (वार्ता) श्रीनगर के एक स्कूल में अज्ञात आतंकियों द्वारा किए गए एक हमले में मृत शिक्षक दीपक चंद का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके परिवार और परिजनों की उपस्थिति में किया गया।
Two teachers were killed by the gunmen on Thursday in Srinagar.The body of the deceased teacher arrived here Thursday night.
श्रीनगर में गुरुवार को बंदूकधारियों ने दो शिक्षकों को मार गिराया था। गुरुवार रात को ही शिक्षकों के पार्थिव शव काे यहां लाया गया। A pall of gloom descended on Jammu on Thursday afternoon when the news about killing of two school teachers went viral on the social media.
सोशल मीडिया पर दो स्कूली शिक्षकों के आतंकियों के हाथ मारे जाने की खबर वायरल होने के बाद जम्मू में गुरुवार दोपहर से ही मातम का माहौल छा गया।Deepak Chand, was a resident of Patoli Morh, Jammu.
दीपक चंद जम्मू में पटोली मोड़ के निवासी थे।According to the family of the teacher , he returned to Kashmir on Sunday to rejoin his duty after performing the rituals of the first death anniversary of his father Lal Chand.
उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार, अपने पिता लाल चंद की पहली पुण्यतिथि की रस्मों को पूरा करने के बाद ड्यूटी में शामिल होने के लिए वह रविवार को कश्मीर लौटे थे।Deepak, his wife and three-year-old girl live in a rented house in Indira Nagar, Patoli Morh but this time he left the family in Jammu to rejoin the duty.
दीपक अपनी पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ पटोली मोड़ के इंदिरा नगर में किराए के एक घर में रहते थे।Chand’s family couldn’t take the news that their beloved son was shot dead.
\\"For our family, Kashmir is not a heaven but \\"hell\\" because it has snatched our loved one,\\" the family said.दीपक चंद के परिवार के लिए इस खबर को सहना मुश्किल था कि उनके प्यारे बेटे की इस तरह से हत्या कर दी गई है। उनके परिवार ने कहा, ''हमारे परिवार के लिए कश्मीर स्वर्ग नहीं, बल्कि नरक है क्योंकि इसने हमारे करीबी को हमसे छीन लिया है।''
Meanwhile, condolences poured in from all walks of life with the bereaved families.इस दौरान सभी लोगों ने इस शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाई और उनका ढाढस बंधाया।
Bharatiya Janata Party Jammu and Kashmir has condemned the recent spurt in terror attacks in Kashmir to selectively hit the soft targets.जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी ने यहां हाल ही में हुए आतंकी हमलों की निंदा की है, जिसमें आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।
It is an effort to derail the ongoing peace process and developmental activities in the Union Territory.यह केंद्र शासित प्रदेश में जारी शांति प्रक्रिया और विकासात्मक गतिविधियों को कमतर दिखाने का एक प्रयास है।
अरिजीतावार्ता
UNI VBH SY 1405
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
image