Friday, Apr 26 2024 | Time 10:10 Hrs(IST)
image
राज्य


अजमेर में कबूतरों की उड़ान का आयोजन

अजमेर में कबूतरों की उड़ान का आयोजन

अजमेर 04 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के दरगाह क्षेत्र में कबूतरों की उड़ान (भगिय्या) का आयोजन किया गया जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों के कबूतर प्रेमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम आयोजक सैयद मुबारक अली एवं सैयद सोहेल चिश्ती ने बताया कि सफेद एवं अन्य रंगों वाले करीब चार सौ कबूतरों को एक साथ उड़ान के लिए छोड़ा गया और उनकी रेस की रफ्तार एवं गंतव्य स्थान तक जाने के बाद सबसे पहले वापस आने वाले कबूतर को श्रेष्ठ कबूतर का खिताब दिया गया। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता एवं अजमेर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश टंडन भी मौजूद थे और शहर के कबूतर प्रेमी सैयद अब्दुल अली गुरदेजी को सम्मानित भी किया गया। सं जोरा जांगिड़ वार्ता

image