Friday, Apr 26 2024 | Time 18:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ड्यूटी से नदारद एक प्रधान आरक्षक समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

धमतरी, 10 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर धमतरी जिले के एक प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम अमलीडीह में स्थैतिक निगरानी टीम (एसएसटी) के लिए नियुक्त आरक्षक चंद्रपाल बर्मन तथा दलजीत सिंह ड्यूटी के दौरान अपने कार्यों पर उपस्थित नहीं पाए गए। इसी तरह मगरलोड के ही ग्राम नवागांव (बुड़ेनी) में स्थैतिक निगरानी टीम के लिए नियुक्त प्रधान आरक्षक सुखचंद जायसवाल तथा आरक्षक देवचंद यादव अपने ड्यूटी पर नहीं मिले। उनके इस कृत्य को दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही तथा अनुशासनहीनता मानते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने निलंबित कर दिया।
निलंबन अवधि में प्रधान आरक्षक सहित सभी आरक्षकों का मुख्यालय रक्षित केन्द्र धमतरी रहेगा।
सं बघेल
वार्ता
image