Wednesday, May 8 2024 | Time 09:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बिलासपुर जिले की मरवाही में सर्वाधिक मतदान

बिलासपुर 20 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में बिलासपुर जिले की सात सीटों में शाम छह बजे तक मतदान के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मरवाही निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक करीब 70 प्रतिशत वोट पड़े।
मतदान के अंतिम आंकड़े मिलने में अभी एकाध घंटे और लग सकते हैं। शाम पांच बजे से पहले बूथ में पहुंच चुके मतदाताओं के वोट डालने का काम जारी है। शाम छह बजे तक बिलासपुर सीट पर 59 , मरवाही मे 70 , कोटा में 67 , मस्तूरी में 58 ,बेलतरा में 66 , तखतपुर में 57 और बिल्हा में 45.7 प्रतिशत मत पड़े ।
आज का मतदान पूर्ण होने के साथ ही जिले की विभिन्न सीटों से चुनाव लड़ रहे राज्य की कई राजनीतिक हस्तियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जायेगा। मतदाताओं ने जिन नामी-गिरामी राजनेताओं के भाग्य का फैसला किया है,उनमें छत्तीसगढ़ के प्रभावशाली मंत्रियों में शुमार अमर अग्रवाल , भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक , जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जकांछ) प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी , राज्य महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडेय, मौजूदा विधायक रेणु जोगी , सियाराम कौशिक , दिलीप लहरिया , पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी शामिल हैं ।
बिलासपुर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में करीब 14.79 लाख से अधिक मतदाता हैं। मतदान के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 1786 मतदान केंद्र बनाये गये थे। राजनीतिक दृष्टिकोण से 555 मतदान केंद्रों को संवेदनशील मानते हुए वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए ।
शुरुआत में मतदान की गति धीमी रही लेकिन पूर्वाह्न के बाद इसमें तेजी आई। करीब सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ती गई। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के बीच काफी उत्साह देखा गया ।
टंडन आशा
जारी वार्ता
image