Friday, Apr 26 2024 | Time 18:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रदेश के मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें

भोपाल, 25 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ और बधाई देते हुये कहा है कि वृद्धजन, कल्याणियों, दिव्यांगों तथा कमजोर तबकों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
वित्त, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री तरूण भनोत ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई तथा हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुये प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुये कहा है कि प्रदेश के नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जायेंगी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुये कहा है कि गाँव से पलायन रोकने के लिये हर गाँव में रोजगारमूलक कार्य प्रारंभ करवाये जायेंगे। पंच-परमेश्वर योजना को और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा।
विश्वकर्मा
वार्ता
image