Thursday, May 9 2024 | Time 04:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल,01 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में 31 जनवरी तक 84.54% किसानों द्वारा आवेदन पत्र जमा किये गये हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस योजना में 55 लाख 61 हजार 712 ऋण खाता धारक किसानों में से 47 लाख एक हजार 753 ऋण खाता धारक किसानों ने ऋण माफी के लिये आवेदन पत्र भरे हैं। इनमें से 31 लाख 55 हजार 909 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री भी की जा चुकी है।
सूूत्रों के अनुसार कुल 29 लाख 61 हजार 84 हरे ऋण खातों में से 25 लाख 8 हजार 916 किसानों द्वारा आवेदन भरे गये हैं। किसानों के 26 लाख 628 सफेद ऋण खातों में 17 लाख 86 हजार 911 किसानों ने आवेदन भरे हैं। अब तक किसानों द्वारा कुल 4 लाख 5 हजार 926 गुलाबी आवेदन भरे गये हैं।
विश्वकर्मा
वार्ता
image