Friday, Apr 26 2024 | Time 12:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एक करोड़ रुपए दिलाने के लालच में पांच लाख रुपए की ठगी

धमतरी, 06 फरवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में एक व्यक्ति ने बीमा क्लेम के एक करोड़ पाने के लालच में पांच लाख से अधिक की राशि जमा कर दी। जब उसे पता चला कि वह ठगा गया है, तो मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रिसाईपारा निवासी शांति एल. नेताम में एक इंश्योरेंस कंपनी में मल्टीप्लेयर योजना ली थी। वर्ष 2011 से 2016 तक 57 हजार जमा कराये। बाद में बंद कर दिया। वर्ष 2017 में अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने कहा कि आप के बीमा को चालू किया जा सकता है। चालू करने पर एक करोड़ मिलेंगे। जिसके झांसे में शांति एल. नेताम आ गया और बीते 26 अक्टूबर 2018 तक 5 लाख 18 हजार 50 रुपये जमा करा दिये।
इस जालसाजी में स्थानीय चार लोग संलग्न पाये गये। जब उसे पता चला गया है कि वह ठगा गया है तो कल शाम सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। चारों आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी पूर्व में दो मामलों में धमतरी के जेल में बंद हैं।
सं बघेल
वार्ता
image