Wednesday, May 8 2024 | Time 09:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नक्सलियों ने तीन वाहन जलाए

सुकमा, 15 फरवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हथियारबंद नक्सलियों ने सड़क निर्माण के काम में लगे तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
नक्सलियों ने कल देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित पेदाकुरती के पास वारदात को अंजाम दिया। तीनों वाहन ठेकेदार के बताए जा रहेे हैं।
दोरनापाल थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ कैम्प पेदाकुरती से ठीक एक किमी. दूर सशस्त्र नक्सलियों ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि करीब 20 से 30 हथियारबंद नक्सली एनएच 30 पर आ धमके। उन्होंने काम कर वापस कैम्प लौट रहे पानी टैंकर, मिक्सर मशीन और ठेकेदार के वाहन को पहले रोका, फिर तीनों वाहनों के चालक व परिचालकों का फोन ले लिया। उसके बाद वाहनों के डीजल टैंक फोड़कर आग लगा दी।
सभी कर्मचारी सुरक्षित दोरनापाल थाना पहुंच गए। आगजनी की घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और इलाके की सर्चिग शुरु की।
इसी इलाके में 5 मार्च 2018 को माओवादियों ने तीन बसों को आग लगा दी थी।
करीम गरिमा
वार्ता
image