Friday, Apr 26 2024 | Time 12:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वर्मा ने आयुष्मान योजना शिविर का शुभारम्भ किया

उज्जैन 28 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जो लोग आयुष्मान योजना के दायरे में नहीं आते उनकी सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से की जायेगी।
जिले के प्रभारी मंत्री वर्मा ने आज शासकीय चरक अस्पताल में आयुष्मान योजना अन्तर्गत निरामय शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को पांच लाख रुपये तक का इलाज आयुष्मान योजना के तहत मुफत मिलेगा। उन्होने कहा कि इलाज के अभाव में अब कोई भी व्यक्ति दम नहीं तोड़ेगा। जो लोग आयुष्मान योजना के अन्तर्गत नहीं आते हैं और गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उनका इलाज करने के लिये मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि प्रदान की जायेगी।
उन्होंने कहा कि गरीबों को वर्गीकृत करने का काम उनकी सरकार द्वारा पहले भी किया गया है। उन्होने डॉक्टर्स से अनुरोध किया कि वे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये काम करें। जिला अस्पताल की सेवाओं की गुणवत्ता इतनी ऊंचाईयों तक ले जायें कि लोग प्रायवेट अस्पतालों की ओर दौड़ न लगायें।
सं नाग
वार्ता
image