Wednesday, May 8 2024 | Time 08:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण कई गाड़ियाॅ निरस्त,कई परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

भोपाल, 26 मार्च (वार्ता) दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा बैंगलरू रेल मण्डल के मकालीदुर्गा-देवारापेल्ली स्टेशनों के बीच नाॅन-इंटरलाकिंग कार्य किये जाने के कारण 28 मार्च से 05 अप्रैल तक कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है जबकि कई गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।
रेलवे की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 01 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 04 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस 31 मार्च को, गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 30 मार्च को अपने प्रांरभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 मार्च और 4 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 02 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 12650 निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस 28, 30, 31 मार्च और 01, 02 एवं 04 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 15016यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 मार्च एवं 04 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 15015 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 01 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 मार्च को, गाड़ी संख्या 12975 चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस 28, 30 मार्च एवं 04 अप्रैल को, गाड़ी संख्या 12976जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस
27 मार्च, 01अप्रैल एवं 03 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग तुमकुर-अरसीकेरे जंक्शन-रायदुर्ग-बेल्लारी जंकशन-गुंटकल जंक्शन होकर चलेंगी।
इसी तरह गांडी संख्या 12647 निजामुद्दीन-कोयमबटूर एक्सप्रेस 31 मार्च को, गाड़ी संख्या 12648 कोयमबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 मार्च एवं 03 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग जोलारपेट्टई-रेनीगुंटा-गुंटकल होकर जायेगी।
विश्वकर्मा
वार्ता
image