Thursday, May 9 2024 | Time 03:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल सहित सात के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज

भोपाल, 09 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश की दमोह लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल समेत तीन विधायकों और एक पूर्व राज्य मंत्री सहित सात व्यक्तियों के खिलाफ जबलपुर के एक थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
इसके अलावा इसी मामले में जबलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
भाजपा प्रत्याशी श्री सिंह कल अपना नामांकन दाखिल करने रैली के बतौर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। ये रैली बैरीकेट तोड़कर प्रतिबंधित सौ मीटर के क्षेत्र में घुस गयी थी। इसके अलावा नामांकन दाखिल करते समय श्री सिंह के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल, महापौर स्वाति गोड़बोले, विधायक इंदु तिवारी, अशोक रोहाणी, अजय विश्रोई, पूर्व राज्य मंत्री शरद जैन तथा भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे कक्ष में प्रवेश कर गये थे। नियमानुसार नामांकन दाखिल करते समय प्रत्याशी के साथ सिर्फ चार लोग उपस्थित रह सकते है।
पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने बताया कि सीसीटीव्ही फुटेज की जांच के बाद सोमवार देर शाम श्री पटेल समेत महापौर श्रीमती गोड़बोले, तीनों विधायकों, पूर्व मंत्री श्री जैन और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडे के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण ओमती थाने में दर्ज करवाया गया है। जिला कलेक्टर एव निर्वाचन अधिकारी ने ओमती थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। वहीं सीएसपी ओमती शशिकांत शुक्ला तथा होमगार्ड कमांडेण्ट नीरज सिंह के खिलाफ कार्यवाही की अनुशंसा पुुलिस मुख्यालय से की गयी है।
वहीं राजधानी भोपाल में प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा के खिलाफ भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
टीटी नगर पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्री शर्मा के खिलाफ कल शाम आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि श्री शर्मा ने एक बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ पर पार्टी को जीत दिलाने के बदले नौकरी देने की बात कही थी। भारतीय जनता पार्टी ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की थी।
सं गरिमा
वार्ता
image