Friday, Apr 26 2024 | Time 18:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


निवाली में महिलाओं ने पानी को लेकर किया प्रदर्शन

बड़वानी, 08 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के निवाली तहसील मुख्यालय पर आज सैकड़ों महिलाओं ने पानी की दिक्कत को लेकर ग्राम पंचायत के सामने जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में निवाली के वार्ड क्रमांक 12, 13 और 14 के निवासियों ने जनपद पंचायत भवन बंद मिलने पर ग्राम पंचायत भवन के समक्ष धरना दिया। उनका आरोप था कि क्षेत्र में कई दिनों से नल अथवा टैंकर के माध्यम से जल प्रदाय नहीं होने से भीषण गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर पानसेमल के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एस एस मुजाल्दे मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित महिलाओं को समझाइश दी। इस दौरान स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था।
उन्होंने अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों पर तत्काल टैंकरों से जल प्रदाय सुनिश्चित किया जाये, साथ ही ट्यूबवेल से अपूर्ण लाइन को उक्त क्षेत्रों में जोड़ा जाये। इसके अलावा ट्यूबवेल की खराब मोटर को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
श्री मुजाल्दे ने कहा कि वे 10 जून को एक बैठक आहूत कर जल समस्या की समीक्षा कर इसे सुचारु कराने का प्रयत्न करेंगे।
सं प्रशांत
वार्ता
image