Friday, Apr 26 2024 | Time 12:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कलावती आजीविका मिशन से जुड़ी तो दो बार मिला गोपालन पुरस्कार

नरसिंहपुर, 24 जुलाई(वार्ता)मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के विकासखंड चांवरपाठा में वर्षों से परम्परागत तरीके से पशु-पालन द्वारा दूध का व्यवसाय करती आ रही कलावती पटेल अपने कारोबार को बढ़ा नहीं पा रही थी। वह जब आजीविका मिशन के स्थानीय नर्मदा स्व-सहायता समूह से जुड़ी, तो उसके कारोबार ने रफ्तार पकड़ी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज कलावती के पास 5 गाय-भैस हैं। इनसे प्रतिदिन 35-40 लीटर दूध मिलता है, जिसे बाजार में बेचकर वह बड़ी आसानी से प्रतिमाह 20 हजार रुपये से अधिक आमदनी प्राप्त कर रही है।
कलावती को अधिक दुग्ध उत्पादन के लिये राज्य सरकार की ओर से दो बार गोपालन पुरस्कार भी मिला है।
व्यास
वार्ता
image