Thursday, May 9 2024 | Time 05:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जशपुर में पर्यटन स्थलों का विकास से रोजगार के बनेंगे नये अवसर: भगत

पत्थलगांव, 31 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि आदिवासी बहुल इस जिले में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए सड़कों का विकास कर बेरोजगारी दूर करने की खातिर रोजगार के ठोस कदम उठाए जाएंगे।
श्री भगत ने आज बगीचा विकासखंड में पर्यटन और धार्मिक महत्व का कैलाश गुफा तक सड़क बनाने की मांग पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले की हरियाली, खुबसूरत पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए ठोस पहल की जाएंगी। स्थानीय बेरोजगार युवक युवतियों को पर्यटन के क्षेत्र में अच्छे रोजगार से जोड़ा जाएगा। यहां की अनुकूल वातावरण के मद्देनजर हरियाली का विस्तार पर भी अच्छी पहल की जाएगी।
सं बघेल
वार्ता
image