Friday, Apr 26 2024 | Time 13:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुन: जारी मौसम बारिश मध्यप्रदेश दो अंतिम भोपाल

वहीं झाबुआ जिले में पिछले दो दिनों से बहुत तेज बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और टेलीफोन कनेक्शन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। जिला प्रशासन ने सभी को अलर्ट पर रहने के दिशानिर्देश दिये हैं।
बीती रात हुई भारी बारिश से झाबुआ जिला मुख्यालय भी पूरी तरह पानी-पानी हो गया है। यहां बस स्टैंड के पीछे नाले में एक ट्रक बह गया, जिसे जेसीबी की मदद से निकाला गया। अनास नदी उफान पर है, जिसके चलते नदी किनारे रहने वाले किसानों के खेतों में पानी घुस गया।
पेटलावद के रायपुरिया क्षेत्र में एक ग्रामीण का झोपडा रात में अचानक गिरने की खबर है। माही नदी पर बने डेम के सातों गेट खोले गए हैं।
अलीराजपुर जिले मेें भी भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिले का चेरापूंजी कहे जाने वाले कठिवाडा में पिछले 24 घंटे में दस इंच बारिश दर्ज हुई है।
यहां नर्मदा नदी का जल स्तर ककराना में 128.60 मीटर तक पहुंच गया है।
जिले के नानपुर थाना अंतर्गत ग्राम फाटाबावडी में तालाब के पास गई एक महिला लाली (55) साल की पांव फिसल कर तालाब में डूब जाने से मौत हो गई।
टीम गरिमा
वार्ता
image