Wednesday, May 8 2024 | Time 10:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अवैध रूप से चल रहा हिमालय मिनरल वाटर प्लांट सील

भोपाल, 24 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बिना रेजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के मिनरल पानी की पैकिंग करने वाले हिमालय मिनरल वाटर प्लांट को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है।
राजधानी के एयरपोर्ट रोड पर स्थित पंचवटी कॉलोनी में हिमालय वाटर प्लांट में 20 लीटर मिनरल पानी की जार में पैकिंग की जा रही है। प्लांट में मिनरल वाटर सप्लाई के मानक पूरे नहीं हाेने पर जिला प्रशासन के जांच दल ने प्लांट को सील कर दिया है। इसके साथ ही पानी के बेचने पर भी रोक लगा दी है।
प्लांट के संचालक भरत वासवानी ने जांच दल को मौके पर कोई रसीद और दस्तावेज नहीं दिये। जांच दल ने बताया कि विधिवत पत्र (सर्टिफिकेट) हासिल करने पर ही संचालक को प्लांट चलाने की अनुमति दी जाएगी।
विश्वकर्मा
वार्ता
image