Friday, Apr 26 2024 | Time 18:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बारना बांध के गेट खोलने से भोपाल जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

रायसेन, 03 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बारना बांध के लबालब भर जाने से बीती रात से दो बार बांध के गेट खोलने से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 भोपाल जबलपुर मार्ग पर बारना नदी के पुल पर पानी आने से आज आवागमन बंद कर दिया गया है।
बीती मध्यरात्रि को बारना बांध के चार गेट चालीस चालीस सेंटीमीटर खोल कर दस हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। रात में हुई बारिश से आज बांध के और गेट भी खोले गए हैं।
बाड़ी स्थित जिले का सबसे बड़ा बारना बांध विगत तीन वर्षों से अल्पवर्षा की मार से आधा खाली रह रहा था, जिसके चलते किसानों को अंतिम छोर तक पानी नहीं मिल पा रहा था। लेकिन इस बार की बारिश से बांध लबालब भर गया है।
टी आई बरेली कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि कल रात बांध के चार गेट खोले थे, पर आज सुबह पूरे आठ गेट खोल दिये गए हैं, जिसकी वजह से बारना नदी के पुल पर पानी आ गया है।
अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) बारना गोविंद सिंह तोमर ने बताया कि 2016 में गेट खुले थे। उसके बाद अब खुले हैं। बांध से 48 हजार क्यूसेक पानी रिलीज कर रहे हैं।
सं.व्यास
वार्ता
image