Wednesday, May 8 2024 | Time 06:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मानवाधिकार आयोग ने दो मामलों में लिया संज्ञान

भोपाल, 20 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मानव अधिकार हनन से जुडे़ दो मामलों में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा है।
आयोग की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने सेंट्रल जेल, इंदौर में बंद दो भाईयों द्वारा मुंडन की अनुमति नहीं मिलने पर दो चक्कर अधिकारियों पर हमला करने के मामले में पुलिस महानिदेशक, जेल विभाग एवं सेंट्रल जेल अधीक्षक से दो सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
इसी प्रकार रायसेन के जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला की उपचार के दौरान हुई मौत और चिकित्सक की लापरवाही को लेकर महिला के परिजनों द्वारा की गई हंगामा के मामले में कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से दो सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
नाग
वार्ता
image