Wednesday, May 8 2024 | Time 17:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अतिक्रमण के नाम पर वनों की अवैध कटाई मामले की जांच प्रारंभ

गरियाबंद, 03 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उदंती अभ्यारण्य के संरक्षित क्षेत्र में ओडिशा के ग्रामीणों द्वारा किए गए जमीन अतिक्रमण के नाम पर वनों की बेतहाशा अवैध कटाई को लेकर उच्च स्तरीय जांच प्रारंभ कर दी गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य के वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर राजधानी के बड़े अफसर वनों की अवैध कटाई की जांच शुरू कर दिए हैं। प्रधान वन संरक्षक वन्य प्राणी ए के शुक्ला के नेतृत्व में इसकी जांच की जा रही है। जांच दल में अन्य अफसरों में एच एल रात्रे, विष्णु दत्त नायर भी शामिल हैं।
उदंती कक्ष क्रमांक 1204 में पेड़ों की अवैध कटाई हुई है, वैसे वन विभाग ने ओडिशा के 26 लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है। अवैध कटाई को लेकर जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसके दोषी कौन है। ओडिशा से लगा हुआ क्षेत्र है, इसलिए वहांं के ग्रामीण वनों को काटकर जमीन अतिक्रमण करने प्रयासरत रहते हैं। वन मंत्री के हस्तक्षेप के बाद वनों की अवैध कटाई का मामला तूल पकड़ लिया है।
सं बघेल
वार्ता
image