Thursday, May 9 2024 | Time 02:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


माणिकचंद वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह में वर्ष भर चलेंगे कार्यक्रम

भोपाल, 07 अक्टूबर (वार्ता) दिवंगत पत्रकार माणिकचंद वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के तहत आगामी एक वर्ष तक मध्यप्रदेश में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जन्म शताब्दी समारोह के अध्यक्ष एवं हरियाणा के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने आज यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि इस कड़ी में पहला कार्यक्रम 12 अक्टूबर को ग्वालियर में होगा, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान भी अपने विचार रखेंगे। ग्वालियर में होने वाले इस कार्यक्रम में वर्ष 2021 की जनसंख्या से जुड़े विषय पर चर्चा होगी।
श्री सोलंकी ने बताया कि समापन कार्यक्रम वर्ष 2020 में सात अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा एक वर्ष तक देश के विभिन्न शहरों में गोष्ठियां आयोजित करके दिवंगत पत्रकार श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व से युवा वर्ग को परिचित कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री वाजपेयी ने पत्रकारिता और समाजसेवा एक मिशन के तहत की थी।
प्रशांत
वार्ता
image