Friday, Apr 26 2024 | Time 12:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आईएसबीटी के विरोध में उतरे किसान

इंदौर 15 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर में निर्माणाधीन इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के लिए अधिग्रहित की गयी भूमि के एवज में उचित प्रतिफल नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुये आज किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।
युवा किसान संगठन जुड़े 100 से अधिक किसानों ने यहाँ जंजीर वाले चौराहे पैदल मार्च निकालते हुये आईएसबीटी की निर्माण संस्था इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के परिसर में जमकर नारेबाजी की।
किसानों ने आरोप लगाते हुये कहा कि आईएसबीटी के लिये भूमि अधिग्रहित करते समय आईडीए ने हमें प्रतिफल के तौर पर विकसित भूखंड देने का वादा किया था। लेकिन आज दिनांक तक हमें करार की शर्तों अनुसार प्रतिफल नहीं मिला है। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने आईडीए की ओर से उपस्थित प्राधिकारी को एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा। किसानों ने आगामी 15 दिवस में उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
सं नाग
वार्ता
image