Friday, Apr 26 2024 | Time 13:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कई जगह बादल छाये, कहीं कहीं हल्की वर्षा

भोपाल, 25 अक्टूबर (वार्ता) अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के दूर जाने के बावजूद मध्यप्रदेश में हल्की नमी आने से बादल फिर बन गये हैं और कहीं कहीं मामूली वर्षा या बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
राजधानी भोपाल में कल दिन भर धूप खिली रही लेकिन आज फिर बादल छा गए और ठंडी हवाएं भी चलने लगी।
मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी़ के़ साहा ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि आज प्रदेश में अनेक स्थानों पर बादल छाये हुए हैं और मलाजखंड में बूंदाबांदी हुई है। कल रात्रि में भी खकनार में 9 मिमी, बुरहानपुर में 6़ 6 मिमी, पंधाना में 5़ 8 मिमी, वरला में 4़ 3 मिमी, खंडवा एवं नेपानगर में 4 मिमी, बैतूल में 1 तथा जबलपुर में 0़ 5 मिमी वर्षा हुई है।
श्री साहा के अनुसार अगले चौबीस घंटों में भी प्रदेश में कई स्थानों पर बादल छाये रहेंगे और भोपाल सहित कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है।
भोपाल में आज अधिकतम तापमान 27़ 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से तीन डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम 19़ 2 रहा। यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14 डिग्री ग्वालियर आैर बैतूल में अंकित हुआ है।
व्यास
वार्ता
image