Friday, Apr 26 2024 | Time 13:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विधायक की पुत्री के प्रसव को लेकर लापरवाही बरतने मामले में जांच प्रारंभ

श्योपुर, 20 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के एक विधायक की पुत्री के प्रसव को लेकर जिला अस्पताल में लापरवाही बरतने के मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी रुपेश उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी, जो आज अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन आर वी गोयल से इस संबंध में बातचीत की। श्री उपाध्याय का कहना है कि इस मामले में अन्य चिकित्सकों एवं अस्पताल स्टाफ के कथन लिए जा रहे हैं, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सीताराम आदिवासी की पुत्री को प्रसव पीड़ा होने पर कल जिला अस्पताल लाया गया था, लेकिन जिला अस्पताल में अव्यवस्था के चलते उनकी पुत्री को निजी अस्पताल ले जाना पड़ा था।
सं बघेल
वार्ता
image