Friday, Apr 26 2024 | Time 12:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना के चलते एक निजी अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाने का निर्णय

मंदसौर, 30 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मंदसौर स्थित एक निजी अस्पताल की सुविधाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसके एक पूरे फ्लोर को ही स्पेशल वार्ड बनाने का निर्णय लिया है। हॉस्पिटल की वेंटिलेटर सुविधा सहित तीन डॉक्टर और तीन नर्सिंग स्टाफ यहां उपलब्ध रहेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा इस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की आईसीयू वेंटिलेटर सुविधा को आवश्यक परिस्थितियों में उपचार के लिए रखा गया है। इसके लिए यहां का सेकंड फ्लोर भी अधिग्रहित किया गया है। इसके अलावा आईसीयू इंटेंसिविस्ट डॉ विनोद बाथरा, डॉ रोहित सोमानी, डॉ दिनेश पाटीदार भी यहां पदस्थ रहेगें।
वहीं नर्सिंग स्टाफ सुनील चौहान, दीपक पाटीदार, अंकिता वैद्य भी हॉस्पिटल की ओर से ही प्रशासन को सेवाएं देंगे। कोरोना वायरस महामारी में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए हॉस्पिटल प्रबंधन ने एक पूरा फ्लोर उपचार के लिए उपलब्ध कराया है।
सं बघेल
वार्ता
image