Thursday, May 9 2024 | Time 06:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


महिला हितग्राहियों को मिला राशन

नारायणपुर 01 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में लाॅकडाउन के चलते मुख्यमंत्री सुुपोषण अभियान के तहत 15 वर्ष से 49 आयु वर्ग की 6231 एनीमिया पीड़ित,1425 शिशुवती माताओं, और 06 माह से 3 वर्ष आयु वर्ग के 2323 कुपोषित बच्चों के घरों पर 21 दिनों का पोषणयुक्त सूखा राशन प्रदाय किया जा रहा है।
इस प्रकार जिले के 9989 हितग्राही इससे लाभान्वित हो रहे है।
जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री रविकांत धुरर्वे ने बताया कि सूखा राशन के वितरण की शुरूआत आज बुधवार से कर दी गई।
सूखा राशन में दो किलो चावल, 500-500 ग्राम दाल, तेल, आलू और प्यास है। इसके अतिरिक्त सोया बड़ी, मिर्ची, हल्दी और गुड भी शामिल है। शासन द्वारा आगामी तीन साल में छत्तीसगढ़ को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सूखा राशन के पैकेजिंग का कार्य पूरी सर्तकता के साथ जारी है। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा। सूखा राशन वितरण करने वाली कार्यकर्ता महिलाएं भी इस का पालन कर रही है और पीड़ित महिलाओं ओर शिशुवती माताओं को भी कोरोना वायरस के तहत बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बता रही है। करीम नाग
वार्ता
image