Friday, Apr 26 2024 | Time 13:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना वाइरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए त्रिस्तरीय योजना

सागर 03 अप्रेल (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर में कोरोना वाइरस संक्रमण से रोकथाम व नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए त्रिस्तरीय योजना तैयार कर कार्य प्रारंभ किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर प्रीति मेथिल नायक एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना वाइरस के संक्रमण से रोकथाम/नियंत्रण के लिए म.प्र. सरकार एवं केन्द्र सरकार की गाइडलाइन अनुसार जिला प्रशासन ने बुन्देलखण्ड मेडीकल काॅलेज को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व किया है। सभी पाॅजिटिव कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार बी.एम.सी में होगा।
इसके अलावा कोरोना के संदिग्धों हेतु दो आइसोलेशन केन्द्र टीबी हाॅस्पिटल(जिला चिकित्सालय सागर) एवं बीड़ी हाॅस्पिटल कनेरादेव बनाए गए है। आइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों की रिपोर्ट यदि पाॅजिटिव आती है तो उसे बीएमसी में स्थानांतरित किया जायेगा एवं रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे हाॅस्पिटल से छुट्टी कर घर पर 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा।
सं नाग
वार्ता
image