Friday, Apr 26 2024 | Time 12:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


केरल के लिए प्रस्तावित हबीबगंज से तिरूअनंतपुरम यात्री ट्रेन निरस्त

भोपाल, 27 मई (वार्ता) केरल और तमिलनाडू जाने वाले यात्रियों के लिए प्रस्तावित हबीबगंज-तिरूअनंतपुरम ट्रेन निरस्त हो गई है।
अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आई.सी.पी. केशरी ने बताया कि मध्यप्रदेश में केरल एवं तमिलनाडु राज्य जाने वाले यात्रियों के लिए 28 मई को हबीबगंज रेलवे स्टेशन से तिरुअनंतपुरम के लिए एक ट्रेन प्रस्तावित की गई थी। इन राज्यों के लगभग 2500 इच्छुक यात्रियों की सूची केरल राज्य से प्राप्त होने और उनके अनुरोध पर रेल यात्रा प्रस्तावित की गई थी।
केरल राज्य की नीति के आधार पर रेल का किराया यात्रियों द्वारा वहन किया जाना था। इस संबंध में सभी संबंधितों को एसएमएस द्वारा सूचना दी गई एवं इसके अतिरिक्त संबंधित जिला प्रशासन द्वारा फोन पर भी व्यक्तिगत सूचना दी गई। लेकिन 27 मई की शाम 6 बजे तक लगभग 600 यात्रियों द्वारा यात्रा के लिए किराए की राशि जमा की गई। श्रमिक स्पेशल ट्रेन की न्यूनतम क्षमता 1440 के विरुद्ध यात्रियों की संख्या अत्यंत कम होने के कारण इस प्रस्तावित ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। समस्त जिलों को यात्रियों से उनके द्वारा जमा कराई गई किराए की राशि को वापस करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा एक जून से बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा जिससे लोग अपनी सुविधानुसार यात्रा कर सकेंगे।
विश्वकर्मा
वार्ता
image