Wednesday, May 8 2024 | Time 21:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चिकित्सकों से अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपी एवं उसके परिजनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

उज्जैन, 20 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद परिजनों और अन्य लोगों द्वारा कोविड अस्पताल में की गई तोड़फोड़ एवं अस्पताल के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने आज प्रकरण दर्ज कर लिया।
चिमनगंज मंडी पुलिस सूत्रों ने बताया कि 19 सितंबर को आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिजनों ने चिकित्सकों, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता और मारपीट की, जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट आज थाने में दर्ज की गई है।
मेडिकल कॉलेज से मिली शिकायत में बताया गया है कि 19 सितंबर को अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में गंभीर अवस्था में भर्ती मरीज श्रीमती जय देवी बार-बार समझाने के बाद भी ऑक्सीजन मास्क निकाल कर फेंक रही थी। इसी बीच उनके शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो गई और उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद मृतक के परिजन आकाश और उसके साथियों ने चिकित्सक डॉ विवेक रघुवंशी,नर्स एवं वार्ड बाय से अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की।

इस मामले में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image