Friday, Apr 26 2024 | Time 11:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अशासकीय विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण आवेदन की अंतिम तिथि हुई 31 मार्च

भोपाल, 11 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने अशासकीय विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण का आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने कोविड-19 संक्रमण और छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध समस्त अशासकीय विद्यालय आगामी 31 मार्च तक मान्यता नवीनीकरण का ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। मान्यता नवीनीकरण का शुल्क एक मुश्त या तीन किश्तों में जमा किया जा सकेगा।
मान्यता नवीनीकरण के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2021 किया गया है। जिन अशासकीय विद्यालयों ने पूर्व के निर्देशों के अनुसार सशुल्क आवेदन किए थे, उनकी मान्यता नवीनीकृत की जा चुकी है। इसके अलावा ऐसे अशासकीय विद्यालय जिनकी मान्यता का नवीनीकरण नहीं हुआ है और उन्होंने निर्धारित आवेदन एवं शुल्क जमा कर दिया है। उन्हें मान्यता नवीनीकरण शुल्क पुनः जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image